पटना में बड़े पर्दे पर नये बदलाव, कोरोना काल में बदल गए 'हॉल' - टचलेस व्यवस्था
टचलेस टेक्निक और हाइटेक एयर कंडीशन पर भरोसा करके पटना में फिल्मों के शौकीन लोग काफी संख्या में सिनेमा हॉलों में पहुंच रहे हैं. कोरोना काल में छाई वीरानी अब धीरे-धीरे खत्म हो रही है. लोग सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए थिएटर्स में फिल्मों का लुत्फ उठा रहे हैं.