पति-पत्नी की नोकझोंक और ननंद-भौजाई के बीच मस्ती.. जट जटिन लोक नृत्य की शानदार प्रस्तुति - जट जटिन लोक नृत्य
विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेले (World Famous Sonpur Mela) में बिहार की सांस्कृतिक परंपरा (Cultural Tradition of Bihar) की झलक दिखी. जहां पति-पत्नी की नोकझोंक और ननंद-भौजाई के बीच की मस्ती का लोगों ने लुत्फ उठाया. जट जटिन लोक नृत्य में स्थानीय बिहारी कलाकारों ने शानदार अभिनय किया. इसके अलावा भी कई मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए.