'लाल गलियारे' की लड़कियां करना चाहती हैं देश की सेवा, इनकी कड़ी ट्रेनिंग देख आप भी रह जाएंगे दंग - रोहतास की जाबांज बेटियां
बिहार के रोहतास जिले की लड़कियां नक्सल इलाके की दहलीज लांघकर इन दिनों कमाल कर रही हैं. इनके जज्बे और जोश देखकर लोग दांतों तले उंगली दबा लेते हैं. यहां की लड़कियां पुलिस सेवा में भर्ती होने के लिए लगातार मैदान में पसीना बहा रही है. जब अहले सुबह सभी सो रहे होते हैं, तो ये लड़किया 8 से 10 किलोमीटर प्रतिदिन दौड़ लगाती हैं. साथ ही कड़ी ट्रेनिंग भी लेती हैं ताकि, एनडीए और बिहार पुलिस में भर्ती होकर देश सेवा (Girls Working Hard For Selection In Police) कर सकें.