मोतिहारी में बालिका बैडमिंटन प्रतियोगिता: अंडर 17 में भावना और अंडर 15 में याशी रहीं विनर - elimination of violence against women
मोतिहारी में बालिका बैडमिंटन प्रतियोगिता (Girls Badminton Competition in Motihari) का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. अंडर 15 और अंडर 17 आयु वर्ग के प्रतियोगिता में बच्चियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. अंडर 17 में भावना विनर और सोनिया रनर रही. वहीं अंडर 15 में याशी विनर और निक्की रनर रही. विजेता खिलाड़ियों को डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने सम्मानित किया.