Giriraj Singh का तंज - नीतीश कुमार 'रमखुदैया' बनेंगे.. मतलब भी समझाया - Nitish Kumar
सारण : केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार 'रमखुदैया' होंगे. गिरिराज ने 'रमखुदैया' का मतलब भी बताया. उन्होंने कहा कि एक गड्ढा को पार करना था, तो हिन्दू राम का नाम लेकर पार हो गया, मुस्लिम खुदा का नाम लेकर, तीसरा सोचता रह गया और वह गिर पड़ा. वही रमखुदैया नीतीश कुमार होंगे. एनडीए से अलग हो गए हैं. तेजस्वी यादव उन्हें 2024 में भाग देंगे. बोलेंगे राज्यसभा में जाकर बैठिए. इस दौरान केन्द्रीय मंत्री ने आरसीपी सिंह को लेकर कहा कि इन्होंने नीतीश कुमार को चलना सिखाया. दरअसल सारण में एक सभा को गिरिराज सिंह संबोधित कर रहे थे. गिरिराज सिंह ने मोदी सरकार के काम की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि 9 साल में पीएम मोदी ने देशवासियों का नाम विश्व पटल पर आगे किया है. मौके पर आरसीपी सिंह, केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति सहित बीजेपी के कई नेता मौजूद थे.