सोनपुर में गरीबनाथ सेवादल सम्मान समारोह का आयोजन, झिझिया नृत्य ने मोहा लोगों का मन - ETV Bharat Bihar
बाबा हरिहर नाथ मंदिर परिसर में अद्भुत लोक नृत्य के बीच Garibnath Seva Dal Samman Samaroh का आयोजन किया गया. पारंपरिक लोक नृत्य झिझिया के बीच उन लोगों को सम्मानित किया गया जिन्होंने कावड़ यात्रा के दौरान पहलेजा घाट से मुजफ्फरपुर गरीब स्थान तक कावड़ियों की हर तरीके से मदद की थी. इस मौके पर प्रख्यात कवि सीताराम सिंह की काव्य संग्रह वह तेरे नैन पुस्तक का विमोचन भी किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व डीजीपी बिहार गुप्तेश्वर पांडे ने दीप प्रज्वलित कर की. इसके बाद गणेश वंदना और कई लोकगीत और लोकनृत्य की प्रस्तुति दी गई. करीब 6 घंटों तक चले इस रंगारंग कार्यक्रम का दर्शकों ने खूब लुत्फ उठाया. मौके पर पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने लोगों से संबोधित करते हुए कहा कि ना तो आप किसी की तारीफ से खुश हो ना ही किसी की शिकायत की फिक्र करें.