बिहार

bihar

पटना में 4 मोबाइल चोर गिरफ्तार

ETV Bharat / videos

Patna News: शौक पूरा करने के लिए बड़े भाई ने छोटे भाई को अपराध की दुनिया में धकेला, 4 चोर चढ़े पुलिस के हत्थे - पटना में अपराध

By

Published : Jun 4, 2023, 6:38 PM IST

पटना:राजधानी पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां बड़े भाई ने अपनी शौक और नशे की लत को पूरा करने के लिए छोटे भाई को अपने साथ अपराध की दुनिया में धकेल दिया. इसका खुलासा तब हुआ, जब पुलिस ने चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया. ये चारों अपराधी पटना में रात के वक्त घूम-घूमकर मोबाइल और बाइक की चोरी और छिनतई की घटना को अंजाम दिया करते थे. अपराधियों के पास से 6 मोबाइल, एक पिस्टल और 12 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं. पटना सदर की एएसपी काम्या मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में दो सगे भाई भी शामिल हैं. जिसमें बड़ा भाई महज कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आया है और आने के साथ ही फिर अपराध की घटनाओं को अंजाम देने लगा. इसके बाद पुलिस हरकत में आई और चारों अपराधियों को धर दबोचा है. इन लोगों पर पूर्व में भी कई कांड दर्ज हैं. उन्होंने कहा कि इनसे पूछताछ के आधार पर आगे भी छापेमारी अभियान चलाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details