बक्सर में चार दिवसीय छठ पूजा संपन्न, लोगों के बीच रहा उत्साह का माहौल - Four day Chhath Puja concludes
बक्सरः चार दिनों तक चलने वाला लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा (Chhath Puja Celebrated In Buxar) आज अहले सुबह उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हो गया. जिले में छठ व्रतियों ने विभिन्न घाटों पर पूरे धार्मिक विधि-विधान से पूजा-पाठ करने के बाद उदयीमान सूर्य को अर्घ्य दिया. इसे लेकर घाटों पर श्रद्धालुओं और उनके परिजनों की संख्या भी काफी ज्यादा रही. इससे पहले कल रविवार को छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को 'पहला अर्घ्य' दिया था. इस मौके जिला प्रशासन की भूमिका भी काफी सराहनीय रही.