बिहार

bihar

Land for Job Scam

ETV Bharat / videos

Land for Job Scam: 'क्रिमिनल ऑफेंस के चार्जशीटेड होंगे तो इस्तीफा देना ही होगा..' BJP का तेजस्वी यादव पर हमला - BJP का तेजस्वी यादव पर हमला

By

Published : Mar 16, 2023, 12:39 PM IST

पटना:लालू यादव के बेल मिलने पर बिहार के पूर्व मंत्री सह बीजेपी विधायक प्रमोद कुमार ने हमला किया है. दरअसल लालू यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती को बेल मिलने पर कार्यकर्ता खुशी मना रहे हैं और मिठाईयां बांट रहे हैं. इसपर प्रमोद कुमार ने कहा कि जब 1999 में लालू बेऊर जेल से बाहर आए थे तो हाथी की सवारी की थी, बैंड बाजा बजा था. लेकिन उनको सजा हुई थी. चाहे आरजेडी कुछ भी करे न्यायालय की प्रक्रिया अपने ढंग से चलती है. न्यायालय और संविधान सर्वोपरी है. थोथी दलील देकर उसे झुठलाना नहीं जा सकता है. असंससदीय भाषा का प्रयोग करते हैं. जैसा स्वभाव है वैसे ही चर्चा करते हैं. बेल मिलने पर प्रमोद कुमार ने कहा कि समन की प्रक्रिया है. उस समय के एसपी रहे संजू दूबे ने 2018 में चार्जशीटेड किया था. 2018 में इनको बेल भी मिला था. फिर अगली कार्रवाई के लिए सीबीआई अपना काम कर रही थी. वहीं आरजेडी की ओर से पांच साल बाद मामला आया और झूठा मामला कहा जा रहा था लेकिन अब न्यायालय में कर(हाथ) जोड़कर हाजिरी दिए. पहले तो कोर्ट को ही चैलेंज कर रहे थे. इस मामले में बच नहीं सकते हैं. क्रिमिनल ऑफेंस के चार्जशीटेड हो जाएंगे तो इस्तीफा देना ही होगा. भारत का ये संविधान है. जब आरोपित हो गए तो इससे बड़ा क्या है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details