बिहार

bihar

बिहटा तुषार हत्याकांड

ETV Bharat / videos

Tushar Murder Case: BJP के पूर्व मंत्री ने नीतीश पर बोला हमला, कहा- 'शर्म आनी चाहिए..' - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

By

Published : Mar 21, 2023, 10:36 AM IST

पटना: राजधानी पटना से सटे बिहटा थानाक्षेत्र के कन्हौली गांव में शिक्षक किशोर पंडित के इकलौते पुत्र तुषार कुमार का अपहरण कर अपराधियों ने निर्मम हत्या कर दी और शव को पेट्रोल से जला दिया. अब इस पूरे मामले में सियासत तेज हो चुकी है. इस घटना को लेकर बिहार विधानसभा में भाजपा के लोगों ने सरकार से जवाब मांगा तो दूसरी ओर भाजपा के प्रतिमंडल के लोगों ने मृतक परिवार से मुलाकात भी की. इस दौरान भाजपा के पूर्व मंत्री एवं विधायक नीरज कुमार बबलू ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर घटना को लेकर जोरदार हमला किया है. नीरज कुमार बबलू ने कहा कि इस तरह की घटना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को शर्म आनी चाहिए कि यह घटना बिहार में हुई है. बच्चे की इस तरह से हत्या करना काफी दुखद है. बिहार में अपराधियों का तांडव मचा हुआ है आए दिन हत्या, लूट और डकैती जैसे अन्य घटना को अंजाम देने में लगे हुए लेकिन बिहार की नीतीश सरकार चुपचाप बैठ कर तमाशा देख रही है. इसलिए जब तक बिहार में योगी मॉडल नहीं आता है, तब तक अपराधियों का मनोबल बढ़ता जाएगा. अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए अपराधियों की छाती और उसके समराज पर बुलडोजर चलाने की जरूरत है, तभी जाकर अपराध पर लगाम लगेगा.
 

ABOUT THE AUTHOR

...view details