Bihar Diwas 2023: 'श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सिने में'.. मैथिली ठाकुर ने ऐसा समा बांधा कि झूमने लगे लोग
बिहार दिवस (Bihar Diwas 2023) कार्यक्रम के दूसरे दिन पटना के गांधी मैदान में बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने अपने गीतों से लोगों को भरपूर मनोरंजन किया. मैथिली ने 'छाप तिलक सब छीनी ले' गाने से अपने कार्यक्रम कि शुरूआत की और खत्म 'श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सिने में' गाने से की और उनके पूरे कार्यक्रम के दौरान दर्शकों में गजब का उत्साह देखने को मिला. पूरे कार्यक्रम के दौरान दर्शक अपने दोनों हाथ उठा कर हवा में लहराते नजर आए. कार्यक्रम में मैथिली ठाकुर ने जब काली काली जुल्फों को गाना शुरू किया सभी दर्शक एक शुर में सुर से सुर मिलाने लगे. मैथिली ठाकुर इस अंदाज की कायल हो गई और कहा कि यह बिहार में उनका अब तक का सबसे बड़ा और सबसे शानदार कार्यक्रम है. दर्शकों की फरमाइश पर भी मैथिली ठाकुर ने तुम्हें दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी गाने को सुनाया. इस मौके पर उन्होंने अपनी लोकप्रिय गीत चारों दूल्हा में निमन को भी सुनाया. मैथिली के कार्यक्रम के दौरान एक समय ऐसा भी आया जब दर्शक हाथों में मोबाइल का फ्लैश ऑन करके दोनों हाथ लहराते हुए उनके गानों पर झूमते हुए नजर आए. कार्यक्रम के अंत में मैथिली ठाकुर को पटना के जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने अंग वस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया.