ये बिहार है! अचानक आई बाढ़ के पानी में डूबीं कार, दुकानें बहीं.. देखें Video - Rohtas Flood news
बिहार के रोहतास (Flood In Rohtas) की एक तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल (Rohtas Viral Video) हो रही है. वीडियो चेनारी के कैमूर पहाड़ी पर गुप्ता धाम की है, जहां आने वाले पर्वतीय रास्तों के बीच पहाड़ी नदी में अचानक ऊफान आने से अजीब से हालात बन गए. पहाड़ी इलाकों में वर्षा के दौरान सुगवा नदी में आई बाढ़ के कारण पानी गुप्ता धाम के मुख्य द्वार तक पहुंच गया, जिसकी धार इतनी तेज थी कि कई अस्थायी दुकानें पानी की तेज धार में बह गईं. इस दौरान एक कार भी बाढ़ के पानी में फंस गई, जिसमें सवार लोगों ने किसी तरह से अपनी जान बचाई. नदी के दोनों तरफ सैकड़ों लोग लगभग एक घंटे तक फंसे रहे और पानी का स्तर कम होने का इंतजार करते रहे. गुप्ता धाम के सीताकुंड (Gupta Dham Sitakund) के आस-पास सावन के मौके पर लोगों ने दुकानें लगा रखी थी. श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए यहां आते हैं, लेकिन अचानक आए बाढ़ से सीताकुंड में पानी भर गया. वहां मौजूद श्रद्धालुओं ने मोबाइल पर इसका वीडियो बना लिया. वायरल वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है.
Last Updated : Jul 22, 2022, 12:40 PM IST