भागलपुर में खुला बिहार का पहला टर्टल रेस्क्यू सेंटर, विलुप्त हो रही प्रजाति हो रही संरक्षित - भागलपुर में कछुआ पुनर्वास केंद्र
राज्य का पहला कछुआ पुनर्वास केंद्र भागलपुर में बनकर तैयार हो गया है. पुनर्वास केंद्र को वन विभाग के सुंदरवन में बनाया गया है. करीब एक साल से चल रहे पुनर्वास केंद्र का निर्माण पूरा हो गया है. जिसकी तकनीकी प्रारूप वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया देहरादून द्वारा तैयार की गयी है. कछुओं की बढ़ती तस्करी और विलुप्त हो रही प्रजाति को संरक्षित करने के लिए यह रेस्क्यू सेंटर खोला गया है.