Patna News: 'कोल्ड ड्रिंक के बजाय नीरा का सेवन करें', मसौढ़ी SDM की अपील - मसौढ़ी में पहला नीरा केंद्र
मसौढ़ी:राजधानी पटना के मसौढ़ी नगर मुख्यालय में नीरा विक्रय केंद्र का उद्घाटन किया गया है. मसौढ़ी एसडीएम प्रीति कुमारी ने नीरा विक्रय केंद्र का विधिवत उद्घाटन करते हुए कहा है नीरा सेहतमंद ड्रिंक है. कोल्ड ड्रिंक के बजाय नीरा पीजिए, नीरा शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाने के अलावा कई बीमारियों के लिए रामबाण है. खासकर गर्मी में लू से बचाव के लिए फायदेमंद है. अब तक पूरे मसौढ़ी अनुमंडल में नीरा विक्रय केंद्र का 70 से अधिक लोगों को लाइसेंस दिया जा चुका है. यह शरीर में कई तरह के रोग निरोधी क्षमताओं को बढ़ावा देने के साथ-साथ एनर्जी देने का काम करता है. नीरा विक्रय केंद्र के उद्घाटन के अवसर पर मसौड़ी के तमाम प्रबुद्धजन, जीविका दीदी एवं जीविका समूह से जुड़े हुए सभी एरिया कोऑर्डिनेटर नोडल पदाधिकारी के अलावा जीविका संरक्षण तारामीरा उत्पादन जीविका समूह से जुड़ी महिलाएं प्रखंड परियोजना पदाधिकारी मौजूद रहे. जीविका समूह के माध्यम से नीरा विक्रय केंद्रों का संचालन की शुरुआत कर दी गई है.