Chaiti Chhath 2023: छपरा में चैती छठ की धूम, डूबते सर्य को दिया गया अर्घ्य - छपरा में चैती छठ की धूम
छपरा:चार दिवसीय चैती छठ के तीसरे दिन अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया. सारण जिले में भी महापर्व छठ की धूम देखी गई. साल में दो बार छठ पर्व मनाया जाता है. एक बार कार्तिक नवरात्र के समय और दूसरी बार चैत्र नवरात्र के दौरान लोक आस्था का महापर्व मनाया जाता है. सोमवार को सूर्योपासना के महापर्व छठ पर्व पर छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य दिया. मंगलवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही महापर्व का समापन हो जाएगा. महापर्व को लेकर छपरा के सरयू तटों, राज्य के महत्वपूर्ण सूर्य मंदिरों, नदियों, तालाबों और घरों की छतों पर सोमवार को अर्घ्य देने के लिए तैयारियां चलतीं रहीं. हर ओर छठी मैया के गीत सुनायी दे रहे हैं. इससे पहले तमाम छठ घाटों की साफ-सफाई की गई. रंग-बिरंगे लाइट से घाटों को आकर्षक ढंग से सजाया गया. पूजा समितियों द्वारा जलाशय तक आने वाले मार्ग में जगह-जगह तोरण द्वार बनाए गए.