Patna News: जक्कनपुर थाने में जब्त कर रखी गयी गाड़ियों में लगी आग, दो कार और एक बस जली - पटना में अगलगी की घटना
बढ़ती गर्मी के बीच राजधानी में अगलगी की घटना में लगातार वृद्धि हो रही है. ताजा मामला पटना के जक्कनपुर थाना भवन के ठीक बगल का है. थाना में जब्त कर रखी गई गाड़ियों में अचानक आग लग गयी. अगलगी की इस घटना से अफरा तफरी मच गई. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर कई दमकल गाड़ियां पहुंची. आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया. अगलगी की इस घटना में दो चार पहिया वाहन और एक बस जलकर राख हो गई. बता दें कि उच्च न्यायालय ने कई महीने पहले पटना के थानों में जब्त कर रखी गयी गाड़ियों को किसी सुरक्षित स्थान पर लगाने के आदेश दिये थे. हाईकोर्ट के आदेश के बाद इन गाड़ियों को हटाकर गंगा किनारे के अलावा कई अन्य स्थानों पर लगा दी गयी थी. कुछ महीनों बाद फिर से पटना के सभी थानों में जब्त की गई गाड़ियों की अंबार लग गयी. दमकल कर्मी दीपक ने बताया कि मालखाने में रखी गाड़ियों में आग लग गई थी जिसे समय रहते बुझा दिया गया.