Fire in Rohtas: गेहूं के खेत में लगी भीषण आग, 2 गांव के किसानों की फसल जलकर खाक - रोहतास में गेहूं की फसल में आग
रोहतास: गर्मी का मौसम आते ही खेत खलिहान में रखे फसल में आग लगने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. रोहतास के कई इलाकों से इन दिनों फसलो में आग लगने की खबर लगातार आ रही है. इसी बीच डेहरी अनुमंडल छेत्र के अकोढ़ीगोला स्थित खेत में रखे फसल में भीषण आग लग गई. आगे की लपटें इस कदर फैली के आसपास के कई किसानों के खेत में रखे फसल को चपेटे में ले लिया और उसे पूरी तरह से जलकर राख कर दिया. बताया जा रहा है कि अकोढ़ी गोला प्रखंड के ईसरा और चाप गांव के बीच लगभग 70 बीघा से अधिक गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं चला है. बता दें कि गेहूं की फसल पूरी तरह से पक गई है और पछुआ हवा के कारण आग तेजी से फैल रही है. तेज गर्मी, धूप और तापमान के बढ़ जाने के कारण आग आसानी से लग जाती है. किसान गेहूं की कटनी में लगे हैं लेकिन अभी भी बहुत से खेत में कटनी बाकी है.