नवादा में चलती बाइक में लगी आग, चालक छोड़कर हुआ फरार - नवादा में आग
नवादा में चलती बाइक में आग लगी (fire in moving bike in nawada) है. जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र के रानीबाजार में गुरुवार की देर शाम एक चलती बाइक में अचानक आग लग गई. जिसके बाद बाइक धू-धूकर बीच सड़क पर ही जल गई. बाइक में अचानक आग लगते देख चालक घबरा गया और बाइक छोड़कर फरार हो गया. हालांकि बाइक चालक की पहचान नहीं हो सकी है.