Kaimur News: असामाजिक तत्वों ने किराना दुकान में लगाई आग, 3 लाख के सामान जलकर राख - Kaimur News
कैमूर: बिहार के कैमूर में असामाजिक लोगों ने एक किराना दुकान में आग लगा दी. भगवानपुर थाना अंतर्गत मां मुंडेश्वरी स्थान के गेट के पास अंधेरे के समय में असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी. इस भीषण अगलगी में दुकान में रखे फ्रिज, 15 हजार कैश सहित पूरा सामान जलकर राख हो गया. दुकानदार संजू कुमार ने बताया कि इस अगलगी से करीब तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है. आगे कहा कि जब आज सुबह दुकान खोला तब जानकारी मिली कि दुकान के अंदर आग से सामान जलकर बर्बाद हो गए. इसके साथ ही दुकान में रखे दस से पंद्रह हजार रुपये कैश भी जल गए. सूचना पर पहुंची भगवानपुर थाने की पुलिस से पीड़ित दुकानदार ने आवेदन देकर दोषियों पर कार्रवाई करने के साथ ही जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की. इधर एफआईआर होने के बाद पुलिस इस मामले में जुटे सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए जुट गई है.