Patna News: पटनासिटी में फोटो फ्रेम दुकान में आग, लाखों का सामान जलकर राख - पटनासिटी में फोटो फ्रेम दुकान में आग
पटना: राजधानी पटना अंतर्गत खाजेकलां थाना इलाके में फोटो फ्रेम दुकान में आग लग गई. इस अगलगी से दुकान में रखे लाखों रुपये के फ्रेम जलकर पूरी तरह बर्बाद हो गए. इस आग लगने की वजह से स्थानीय लोगों ने जानकारी दी और फायरबिग्रेड की टीम को बुलाकर कड़ी मशक्कत के बाद भीषण आग पर काबू पाया गया. दुकानदार के बेटे ने बताया कि खाजेकलां थाना क्षेत्र के खाजे कला सिनेमा हॉल के पास बीती हमारे फोटो फ्रेमिंग दुकान में अचानक आग लग गई. जहां स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना फायर बिग्रेड टीम को दिया. सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग को काबू में किया. पीड़ित ने बताया कि हमारे दुकान का नाम श्री बालाजी फोटो फ्रेम दुकान था. जिसमें आग लगने के बाद लाखों रुपये की क्षति हो गई है. पीड़ित दुकानदार ने कहा कि रात्रि में दुकान बंद कर घर पहुंचा ही था कि लोगों ने बताया कि आपके दुकान में आग लगी है. जहां हम सभी लोग पहुंचे.