Purnea News: पूर्णिया में देर रात लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख - पूर्णिया में अगलगी
पूर्णिया: पूर्णिया के अमौर थाना क्षेत्र में बीती देर रात भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. आग की तेज लपटों ने 5 घरों को जलाकार पूरी तरह राख कर दिया है. आग की लपटें देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि कितनी भीषण आग लगी है. इसे देख आसपास के लोग इस पर काबू पाने की काफी कोशिश करते रहे. घटना अमौर थाना के मझवा हाट पंचायत के भतोरिया गांव के वार्ड नंबर 9 की है. यहां लोग अपने मेहनत के आशियाने को धू-धूकर जलते देख रहे हैं कई सालों की मेहनत की कमाई चंद सेकेंड में जलकर राख हो गई. आग कैसे लगी इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. घटना बीती देर रात की है. अनुमान लगाया जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से घटना घटी है. पीड़ित परिवार सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं. सरकार के द्वारा दी गई मुआवजे की राशि से फिर से वो अपने आशियाने को खड़ा कर सकेंगे.