Bettiah News: मोबाइल स्पेयर पार्ट्स की दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों का नुकसान - बेतिया न्यूज
बेतिया: बिहार के बेतिया में शॉर्ट सर्किट से आग लगने का मामला सामने आया है. घटना नरकटियागंज के संतोष कुमार की मोबाइल स्पेयर पार्ट्स में देर रात अचानक से हुई है. इससे दुकान में रखे करीब 20 लाख का सामान जल गया. महात्मा गांधी मार्केट के आसपास की दुकानों में अफरातफरी मच गई. स्थनीय लोगों के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. अनिल ने बताया कि वह रात को दुकान बंद कर घर चला गया शार्ट-सर्किट के कारण अचानक आग लग गई. इससे दुकान में रखे मोबाईल के स्पेयर पार्ट्स, लैपटाप, के साथ अन्य समान जल गए. आग लगने की घटना से दुकानदारो में अफरातफरी मच गई. जिसके बाद दुकानदारों ने आग से बचाने के लिए सामान को बाहर फेंकना शुरू कर दिया. जिस कारण अन्य दुकानों को ज्यादा नुकसान नही पहुंचा है. जिसके बाद स्थानीय लोग एकत्रित होकर आग बुझाने में जुट गए. वहीं पीड़ित ने बताया की सूचना के बाद भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंची.