खगड़िया में आग लगने के कारण 40 घर स्वाहा - ETV Bihar
खगड़िया जिले में रविवार को अलग-अलग जगहों पर आग के तांडव से 40 से अधिक घर जलकर पूरी तरह राख हो गए है. जबकि इस घटना में पालतू जानवर की मौत और लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है. जानकारी के अनुसार सदर प्रखंड के गंगौर थाना क्षेत्र के बरैय पंचायत के कौनिया गांव में खाना बनाने के दौरान आग लगने से दर्जनों घर जलकर राख हुए हैं. जबकि एक बकरी की भी झुलसने से मौत हुई है.वहीं सदर प्रखंड के ही मुसहरी गांव में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगभग एक दर्जन घर जलकर खाक हुआ है.