Lakhisarai News: शॉर्ट सर्किट के कारण लकड़ी निर्माण फैक्टी में लगी आग, लाखों की संपत्ति का नुकसान - Lakhisarai News
लखीसराय:इन दिनों अगलगी की घटनाएं बढ़ गई है. शुक्रवार रात लखीसराय में लकड़ी निर्माण फैक्टी में आग लग गई. जिला समाहरणालय के पास जमुई मोड़ वियाडा में काष्टकोल (लकड़ी निर्माण फैक्ट्री) में बिजली की शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी. आग की वजह से लाखों रुपए का नुकसान होने की खबर है. इस घटना की सूचना जैसे ही अग्निशमक विभाग को मिली. जिला अग्निशमन पदाधिकारी देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में तीन बड़ी दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. इस संबध में फैक्ट्री मिल के मालिक ललन शाह एवं राजीव कुमार ने बताया कि फैक्ट्री में लकड़ी की कुन्नी की डस्ट से कास्ट कोल का निर्माण किया जाता है. फैक्ट्री के पास डस्ट एवं निर्मित कष्टकोल का स्टॉक खुला में ही पड़ा हुआ था. जिसके ऊपर से हाई वोल्टेज की तार गुजरी है. इस महीने में कहीं कहीं से चिंगारी तार से निकलती है. जिस वजह से आग लगी और फिर उसी में शार्ट सर्किट से उठी चिंगारी के बाद डस्ट एवं निर्मित कष्टकोल में आग पकड़ लिया.