बिहार

bihar

पटनासिटी में कबाड़ गोदाम में आग

ETV Bharat / videos

Fire In Patna: पटनासिटी में कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों के नुकसान का अनुमान - पटना न्यूज

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 9, 2023, 10:42 AM IST

पटना: राजधानी पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र में बीती रात कबाड़ गोदाम में अचानक आग लग जाने से पूरे इलाके में हड़कम मच गया. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. वहीं स्थानीय लोगों ने आग की लपटों को देख फायर बिग्रेड को टीम को सूचना दी. आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की चार बड़ी और एक छोटी गाड़ी घटनास्थल पर पहुंच गई. जहां फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया. वहीं मौके पर मौजूद फायर अधिकारी इंद्रजीत ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है. अब कुछ धुंआ बचा है उस पर भी काबू पा लिया जाएगा. फिलहाल आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान बताया जा रहा है. घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय थाना ने कबाड़ी मलिक को सूचना दी. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल इस आगलगी से अगल-बगल इलाके में किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ. वहीं आग लगने से मची चारो तरफ अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. सूचना पाकर कबाड़ गोदाम पहुंचे उसके मालिक अभी क्षति का आंकलन कर रहे हैं.

पढ़ें-Fire In Patna: मौर्य कॉम्प्लेक्स स्थित बैंक में लगी आग, मची अफरा-तफरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details