Fire in Bagaha: TVS शोरूम में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति का नुकसान - TVS शोरूम में आग
बगहा: बिहार के बगहा स्थित रामनगर गोला बेला रोड के पास टीवीएस सर्विस सेंटर में देर रात अचानक आग लग गई. आग लगने से शोरूम में रखी दो और चार पहिया वाहन जल कर खाक हो गए. आग में लाखों के नुकसान की संभावना जताई जा रही है. दरअसल रामनगर थाना क्षेत्र के बेला गोला बाजार के पास चल रहे TVS सर्विस सेंटर में लगी आग की लपटें इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते आग की लपटें शो रूम तक फैल गई. लिहाजा दो-दो कार आग के चपेट में आने से पुरी तरह जलकर राख हो गई. बता दें की आग की लपटों और दुकान के अंदर से हो रहे विस्फोट की आवाज सुन लोगों ने इसकी सुचना सर्विस सेंटर के मैनेजर और मालीक को दी. इसके अलावा बढ़ते आग को देखते हुए कुछ लोगों ने पुलिस को भी सूचना दे दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची फायरब्रिगेड और स्थानीय लोगों के सहयोग से घंटो देर तक कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबु पाया गया.