बच्चे को गोद में लेकर ड्यूटी कर रही महिला सिपाही को DGP ने किया सैल्यूट - डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय
रोहतास: देश में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन है. ऐसे में आम लोगों के सुरक्षित रखने के लिए पुलिसकर्मी और डॉक्टर बखूबी अपना फर्ज निभा रहे हैं. ऐसी ही एक तस्वीर रोहतास से आई है. जहां पोस्ट ऑफिस चौराहे पर 11 महीना के बेटे को गोद में लेकर महिला पुलिसकर्मी पूजा अपनी ड्यूटी निभा रही है. इस बात के सामने आने के बाद बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने महिला पुलिसकर्मी से बात की.