भारत को मिली 'प्रचंड' शक्ति, कारगील युद्ध के बाद से लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर की हो रही थी मांग, जानिए खासियत - ईटीवी भारत न्यूज
भारतीय वायुसेना को प्रचंड लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (Light Combat Helicopter) की शक्ति मिल गई है. देश में विकसित हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर (एलसीएच) को सोमवार को औपचारिक रूप से बेड़े में शामिल कर लिया. इससे वायुसेना की ताकत में और वृद्धि होगी क्योंकि यह बहुपयोगी हेलीकॉप्टर कई तरह की मिसाइल दागने और हथियारों का इस्तेमाल करने में सक्षम है. जानें LCH की खासियत (Features of Prachand )..