KBC की हॉट सीट पर बैठने वाली फातिमा का आरोप- 'बच्चियों को देह व्यापार में धकेल रही पुलिस' - fatima khatun kbc bihar
पुलिस ने पहले रेड लाइट एरिया से देह व्यापार के दलदल में फंसी बच्चियों को निकाला और फिर रात के अंधेरे में उसी पुलिस ने वापस मासूमों को वहीं ले जाकर छोड़ दिया. केबीसी के हॉट सीट में बैठने वाली और समाज सेवी फातिमा खातून का पुलिस पर आरोप लगाते हुए एक वीडियो सोशिल मीडिया में वायरल हो रहा है.