पटनाः बारिश के लिए भगवान इंद्र देव की हो रही पूजा, सुखाड़ से परेशान किसानों ने किया यज्ञ - पटना में बारिश के लिए भगवान इंद्र की पूजा
पटना के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों किसान परेशान और हताश हैं. दरअसल बिहार में कहीं बाढ़ तो कहीं सुखाड़ जैसी स्थिति हो गई है. इसका सबसे ज्यादा असर बिहार में पटना जिला में देखने को मिल रहा है, जहां जुलाई में भी सही से बारिश नहीं होने पर खेतों में दरारें आ गई हैं. धान की फसलें सूखने लगी हैं. किसान पटवन करके परेशान हो गए हैं. वहीं, अब ये लोग भगवान इंद्र देव को खुश करने के लिए पूजा अर्चना कर रहे हैं, यज्ञ करके आह्वान कर रहे हैं कि भगवान इंद्र अच्छी बारिश दें. ताकि बंपर धान की उपज हो सके.