बिहार

bihar

रोहतास में किसानों का प्रदर्शन

ETV Bharat / videos

Rohtas News: बिजली की कटौती को लेकर ग्रामीणों का टूटा सब्र, किसानों ने बिजली उपकेंद्र पर की तालाबंदी - रोहतास न्यूज

By

Published : Jul 24, 2023, 10:28 AM IST

रोहतास: बिहार के रोहतास में बिजली विभाग के अधिकारियों के द्वारा 18 घंटे बिजली उपलब्ध कराने के आश्वासन के बावजूद किसान बिजली नहीं मिलने से नाराज हैं. भलुआडी और पतपुरा पंचायत के काफी संख्या में किसान तार बंगला स्थित बिजली उपकेंद्र पहुंच गए. जहां किसानो ने पहले बिजली अधिकारियों के विरूद्ध नारेबाजी की और विद्युत उपकेंद्र के कंट्रोल रूम में ताला बंद कर दिया और कंट्रोल कक्ष के बाहर धरने पर बैठ गए. दरअसल उपकेंद्र में किसानों द्वारा ताला बंद किये जाने से डेहरी शहर सहित, भेडिया, सखरा, मनौरा, न्यू डिलिया, कोल डिपो, तार बंगला, एनिकट रोड, बीएमपी दो, अनुमंडल रोड क्षेत्र, बस्तीपुर, कमरनगंज, निरजन विगहा आदि क्षेत्रो में घंटों बिजली बाधित रही. विद्युत केंद्र के कंट्रोल रूम पर तालेबंदी की सूचना पाकर नगर थाना की पुलिस और विद्युत सब डिविजन वन के एसडीओ, सब डिवीजन दो के एसडीओ, टाउन जेई पहुंचे. बिजली अधिकारियों और किसानों के बीच चली वर्ता के बाद किसान माने तब जाकर उपकेंद्र के कंट्रोल रुम का ताला किसानों ने खोल. बिजली आपूर्ति उपकेंद्र विभिन्न फिडरो में बहाल की गयी. किसानों का कहना था कि अधिकारियों से वार्ता हुई थी कि रविवार से बिजली मिलेगा लेकिन बिजली का वही हाल रहा. एक घंटे भी बिजली नहीं मिल पा रही है. तीन फेज में से दो ही फेज में बिजली आ रही है. यह केवल पंखा चलाने लायक मिल रही है, खेती के लिए नहीं मिल रही है. बिजली के नहीं मिलने से पटवन के बिना हमारा फसल बर्बाद हो रही है.
 

ABOUT THE AUTHOR

...view details