बिहार

bihar

ETV Bharat / videos

गया : मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर फल्गु महाआरती, भारतवर्ष के कल्याण की हुई कामना - ईटीवी भारत बिहार

By

Published : Dec 9, 2022, 7:47 AM IST

गया : बिहार के गया में मार्गशीर्ष पूर्णिमा के अवसर पर विष्णुपद स्थित देवघाट पर फल्गु महाआरती (Phalgu Maha Aarti) का आयोजन किया गया. पांच निपुण ब्राह्मणों के द्वारा फल्गु महा आरती का आयोजन किया गया. फल्गु महाभारती के माध्यम से संपूर्ण भारतवर्ष के कल्याण की कामना की गई. फल्गु सेवा समिति के अध्यक्ष मुन्नालाल ढोकड़ी पाठक ने बताया कि सनातन धर्म में धार्मिक दृष्टिकोण से मार्गशीर्ष पूर्णिमा को विशेष स्थान प्राप्त है. आज ही के दिन भगवान दत्तात्रेय की उत्पत्ति हुई थी, जिन्हें ब्रह्मा, विष्णु, महेश का अंश माना जाता है. फल्गु महाआरती 5 गयापाल निपुण ब्राह्मण सागर अग्निवास, चेतन गायक, रंगनाथ विट्ठल, अनुराग तैया, मानस भैया के द्वारा संपन्न किया गया. महा आरती में शिव श्रृंगार समिति रामशिला के सदस्यों द्वारा डमरु वादन का भी विशेष प्रदर्शन किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details