Gopalganj News: राष्ट्रीय लोक अदालत में 1684 मामलों का निष्पादन, 6 हजार केस में पक्षकारों को नोटिस जारी
Published : Sep 10, 2023, 9:10 AM IST
गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज में व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत लगाकर आपसी सुलह व समझौता किया गया. इस दौरान 1684 मामलों का निष्पादन किया गया. लोक अदालत के दौरान हर तरह के वाद का निष्पादन किया गया है. इसको लेकर कुल 22 पीठ का गठन कर न्यायिक पदाधिकारियों से लेकर पैनल अधिवक्ता व कर्मियों तक की तैनाती की गई थी. दरअसल राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन जिला सत्र न्यायाधीश राकेश मालवीय, एडीजे प्रथम गीता गुप्ता तथा जिला विधिज्ञ संघ के सचिव शैलेंद्र तिवारी ने संयुक्त रूप से किया. उद्घाटन समारोह के दौरान जिला जज ने आपसी समझौते के आधार पर अधिक से अधिक वाद का निपटारा करने की अपील की. इस दौरान जिला सत्र न्यायाधीश राकेश मालवीय ने बताया कि आयोजन के पूर्व हम लोगों ने प्रयत्न किया था. जो प्रभारी सचिव है उन्होंने काफी गहन प्रयास किया था. जिसमें प्रशासन और एसपी का काफी ज्यादा योगदान रहा है. 6 हजार से ज्यादा मामलो में पक्षकारों को नोटिस जारी किया गया है. मौसम प्रतिकूल होने के बावजूद 549 लंबित चिन्हित मामलों का सुलह के आधार पर निष्पादन लिया गया. उन्होंने बताया की कुल 1684 मामलो का निष्पादन हुआ है. वहीं 549 मामलो में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की 1989 और 90 का वाद सुलह के आधार पर निष्पादन किया गया.