बिहार

bihar

गोपालगंज में शहीदों के सम्मान में जुलूस

ETV Bharat / videos

Gopalganj News: पूर्व सैनिकों ने निकाला शहीदों के सम्मान में जुलूस, पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि - गोपालगंज में शहीद चौक

By

Published : Jul 30, 2023, 3:03 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में शहीद चौक से पूर्व सैनिक संगठन वेटरन एसोसिएशन द्वारा कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शहीदों के सम्मान में एक जुलूस निकाला गया. जुलूस शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए अंबेडकर चौक पहुंच कर श्रद्धांजलि सभा में तब्दील हो गई. वही अंबेडकर चौक पहुंचे पूर्व सैनिकों ने शहीदों के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. दरअसल पूर्व सैनिक संगठन वेटरन एसोसिएशन द्वारा कारगिल विजय दिवस के मौके पर सैकड़ों की संख्या में पूर्व सैनिक तथा सिविल सोसाइटी के लोग शामिल हुए. सभी पूर्व सैनिकों और सिविल सोसायटी के लोगों ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी तथा उनके वीर शहादत को याद किया. पूर्व सैनिक डॉ कैसर जावेद ने कहा कि कारगिल युद्ध में हमारे हजारों सैनिकों ने मां भारती की रक्षा में अपने प्राण निछावर कर दिए, उन वीर सैनिकों की शहादत के कारण ही आज देश सुरक्षित है. जिला उपाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया की 1999 के कारगिल युद्ध में जो हमारे वीर जवान शहीद हुए उनके बलिदान को हमेशा इतिहास के पन्नों में याद रखा जाएगा. गोपालगंज जिले के पूर्व सैनिकों ने शहीद भगत सिंह स्मारक से पोस्ट ऑफिस चौक होते हुए अंबेडकर चौक होते हुए घोष मोर होते हुए एक शहर की परिक्रमा की. परिक्रमा के दौरान कारगिल शहीद अमर रहे वीर सपूत अमर रहे भारत माता की जय इत्यादि नारों से गोपालगंज शहर गूंज गया.
 

ABOUT THE AUTHOR

...view details