'खुदा हाफिज: चैप्टर 2- अग्नि परीक्षा’ के प्रमोशन में बोले विद्युत जामवाल- 'संघर्षों से पाया पर्दे पर मुकाम' - पटना में विद्युत जामवाल
अपनी अपकमिंग मूवी 'खुदा हाफिज: चैप्टर 2- अग्नि परीक्षा’ (Hafiz Chapter II Agni Pariksha) के प्रमोशन में पटना पहुंचे विद्युत जामवाल कहा कि उनकी मूवी दर्शकों को खूब पसंद आने वाली है. जितना संघर्ष उन्होंने रियल लाइफ में किया है उसका असर किरदार के रूप में पर्दे पर भी दिखाई देता है. 'एक्शन एक्टर विद्युत जामवाल' ने कहा कि वो बहुत छोटे छोटे शहरों से आते हैं ऐसे में उन्हें संघर्ष की आदत सी हो गई है. लेकिन अपने दोस्तों और कुछ ऐसे लोगों की बदौलत मैं एक मुकाम पर खड़ा हूं. उन्होंने अपने अंदाज में अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि अगर आप भी किसी पर यकीन करते हैं तो एक दिन वो जरूर होगा. विद्युत जामवाल की मूवी 'खुदा हाफिज: चैप्टर-2' 8 जुलाई को रिलीज हो रही है. देखें वीडियो-