बिहार

bihar

ETV Bharat / videos

मसौढ़ी में निकाय चुनाव में महिला मतदाताओं में दिखा जोश, मतदान केंद्र पर लंबी कतार - women voters in Municipal election

By

Published : Dec 18, 2022, 11:19 AM IST

नगर निकाय चुनाव (Municipal Election In Patna) को लेकर आज सुबह से ही शांतिपूर्ण तरीके से वोटिंग शुरू की गई है. मसौढ़ी नगर परिषद (Masaurhi Municipal Eletion In Patna) क्षेत्र में नगर निकाय चुनाव को लेकर भारी उत्साह देखने को मिला है. यहां हर मतदान केंद्र पर पंक्तिबद्ध तरीके से महिला मतदाताओं में मताधिकार के प्रयोग करने की लालशा देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही महिला मतदाताओं ने इशारा किया है कि जो भी विकास करेगा उसी को वोट दिया जाएगा. नगर परिषद मसौढी और नगर पंचायत पुनपुन में आज सुबह से मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है. नगर परिषद मसौढ़ी में 34 वार्ड के 78 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां पर 65,000 मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. आज सारे उम्मीदवारों का ईवीएम में किस्मत कैद हो रही है. सुबह से हर मतदाता अपना अपना मत का प्रयोग कर रहे हैं. वहीं पुलिस की निगरानी में 2 मतदान केंद्र पर लाइव वेबकास्ट की सुविधा दी गई है. इसके लिए अनुमंडल कार्यालय को नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. यहां से जिले के अधिकारियों तक पल-पल की खबर मिल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details