...जब देखा नहीं गया दर्द तो बुजुर्ग महिला ने स्कूल के नाम कर दी अपनी जमीन - नया प्राथमिक विद्यालय चौहान टोला
कटिहार: जमीन का मोह किसे नहीं होता. मौजूदा वक्त में स्थिति यह है कि भूमि विवाद में लोग रिश्तों का कत्ल करने से भी नहीं हिचक रहे हैं. लेकिन कटिहार में एक बुजुर्ग महिला ने अपनी जमीन सरकारी स्कूल के नाम महज इसलिए कर डाली क्योंकि भूमि के अभाव में स्कूल जहां- तहां झोपड़ी में चल रही थी और गांव के मासूमों की पढ़ाई के प्रति ललक देख उससे रहा नहीं गया. लिहाजा लाखों की कीमत वाली अपनी जमीन विद्यालय के नाम कर डाली ताकि स्थायी के साथ झोपड़े से पक्के भवन में विद्यालय परिवर्तित हो सकें