Bhagalpur News: भागलपुर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 8 घर जलकर खाक, 5 मवेशी की मौत - भागलपुर में आग
भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिला के नाथनगर प्रखंड के अंतर्गत कजरेली थाना क्षेत्र के पटौदी गांव में अचानक आग लग जाने से अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. आग लगने की घटना दोपहर की बताई जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि यह आग पहले डब्ल्यू यादव के घर में लगी थी और देखते ही देखते पास पड़ोस के घरों में लग गई. डब्ल्यू यादव के घर से सटे 8 घरों में आग लग गई. आग लगने से आठों घर, घर में रखे सामान और कई मवेशी जल गए. आग की चपेट में आने से कुल 5 मवेशियों की मौत हो गई है. थाना अध्यक्ष नवनीश कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पुलिस बल एवं फायर ब्रिगेड की गाड़ी भेजे. कजरेली थाना एवं अग्निशमन की गाड़ी व ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया. सूचना पाकर विशनरामपुर पंचायत के मुखिया पवन यादव ने पीड़ित परिवारों से मिलकर उनकी राहत कोष राशि से सहायता की.कजरेली थानाध्यक्ष नवनिशा कुमार ने बताया कि आग किन वजहों से लगी है,कारण पता नहीं चल पाया है. लेकिन ग्रामीण सूत्रों ने बताया कि यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. वही ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी को आवेदन देकर बताया कि लक्ष्मण यादव, बबलू यादव ,डब्लू यादव ,राजू यादव ,मनोज यादव, रामदेव यादव, संजय यादव और जानू यादव का घर आग की चपेट में आने से जलकर खाक हो गया. आग में लाखों का नुकसान हुआ है.