नालंदा: गोद भराई के लिए मां दुर्गा के मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, देखेंं वीडियो - महाअष्टमी के दिन मां दुर्गा की गोद भराई
कोरोना काल के बाद इस साल नालंदा में हर्षोल्लास के साथ दशहरा पूजा मनाया जा रहा है. शारदीय नवरात्र के अष्टमी पूजा को लेकर महिलाएं उत्साहित हैं. श्रद्धालु सुबह से ही माता की गोदभराई के लिए पूजा पंडालों में पहुंच रही है. शहर के सोहसराय स्थित काली चौक पर महिलाओं की काफी भीड़ देखी गई. इसके अलावा भरावपर, भैसासुर, बड़ी पहाड़ी, धनेश्वर घाट सहित अन्य पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं में खासकर महिलाएं सोलह श्रृंगार कर हाथों में नारियल, चुनरी, धूप, दीप, अगरबत्ती लिए पूजा अर्चना को मां के दरबार पहुंच रही हैं.