सोनपुर मेले में डुप्लीकेट सितारों का जलवा, जूनियर जॉनी लीवर ने मचाया धमाल - सोनपुर मेले में डुप्लीकेट सितारों का जलवा
विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेले के मंच पर आज जूनियर देवानंद और जूनियर जॉनी लिवर का जलवा लोगों के सर चढ़कर बोला. जूनियर जॉनी लीवर ने जहां पीएम मोदी की हूबहू आवाज निकालकर लोगों को चौंका दिया. वहीं जूनियर देवानंद ने अपने गीतों के तराने और शेरो शायरी से लोगों का मन मोह लिया. सोनपुर मेला के पर्यटक मंच से आय इन टीवी कलाकारों ने ना सिर्फ अपने बेहतरीन कला का प्रदर्शन किया बल्कि लोगों के बीच जाकर उनको भी झूमने पर मजबूर कर दिया. यहां तक की पर्यटक मंच के सुरक्षा में लग दारोगा जी को भी जूनियर देवानंद ने झूमने पर मजबूर कर दिया.