VIDEO: नशे में धुत युवक का हाई वोल्टोज ड्रामा, पुलिसकर्मियों को पीटा और जमकर दी गाली - बेगूसराय में नशे में युवक ने पुलिसकर्मियों को पीटा
बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय से शराबबंदी की पोल खोलती एक ऐसी ही खबर सामने आ रही है जिसमें शराब के नशे में धुत एक युवक ने न सिर्फ जमकर हंगामा किया बल्कि पुलिस वालों भी को भी नहीं बक्शा. इस घटना में शराबी युवक ने पुलिस की लात मुक्के से पिटाई की और भद्दी भद्दी गालियां भी दी. शराब के नशे में चूर घायल युवक (Drunken youth beat up policemen in begusarai) को पुलिस कर्मी इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आए. लेकिन ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक कैसे घायल हुआ. जानकारी के अनुसार युवक रतनपुर क्षेत्र के पिपरा का रहने वाला अशोक कुमार बताया जा रहा है.