Shravani Mela 2023: कांवरियों को इस साल पहले से बेहतर सुविधा मिलेगी, स्टेशन का निरीक्षण के बाद बोले DRM - श्रावणी मेला
भागलपुर:बिहार के भागलपुर जिला के सुलतानगंज में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर मालदह डिवीजन के डीआरएम विकास कुमार चौबे ने भीषण गर्मी में रेलवे विभाग की टीम के साथ सुलतानगंज रेलवे स्टेशन का निरक्षण किया. इस दौरान डीआरएम विकास कुमार चौबे ने रेलवे स्टेशन प्रबंधक दिपक कुमार से मुलाकात करते हुए सुलतानगंज रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर जायजा लिया. उनके साथ में मौके पर पूर्व वार्ड सह भाजपा नेता पार्षद पप्पू पांडे, वार्ड पार्षद राधा देवी के प्रतिनिधि सुभाष पोद्दार आरओबी से रेलवे प्लेट फार्म दक्षिण ओर कच्ची सड़क निर्माण की मांग का ज्ञापन डीआरएम को सौंपा गया. इस दौरान मालदा डिवीजन के डीआरएम विकास कुमार चौबे ने मीडिया को बताया कि श्रावणी मेला तीन जुलाई से शुरू होना है. इसके लिए तैयारी की जा रही है. पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी कांवरियों को विशेष और बेहतर सुविधा दी जाएगी. अमृत भारत योजना के तहत सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन को खूबसूरत बनाया जाएगा. श्रावणी मेले के बाद सुलतानगंज रेलवे स्टेशन को सौंदर्यीकरण किया जाएगा.