बिहार

bihar

पटना में डॉग शो

ETV Bharat / videos

Bihar Day 2023: पुलिस की बैंड टीम और डॉग शो ने जीता लोगों का दिल, खूब बजी तालियां - पटना न्यूज

By

Published : Mar 23, 2023, 8:06 PM IST

पटना:राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में तीन दिनों के लिए आयोजित बिहार दिवस में गुरुवार को डॉग शो और बिहार पुलिस की स्पेशल बैंड ने सबका दिल जीत लिया. बिहार पुलिस के इस विशेष आयोजन में एक तरफ जहां बैंड पर कई गानों के धुन को दोहराया और बखूबी बजाया, वहीं दूसरी तरफ बिहार पुलिस के विशेष डॉग स्क्वायड ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाकर लोगों का मन मोह लिया. बैंड की प्रस्तुति के बाद बिहार पुलिस के डॉग स्क्वायड की टीम ने विशेष रूप से डॉग शो का आयोजन किया. जिसमें बिहार पुलिस के प्रशिक्षित किए गए विभिन्न नस्लों के कुत्तों ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाए. कुत्तों में बेल्जियम, लैबराडोर और जर्मन शेफर्ड शामिल थे. पहले तो इन कुत्तों ने लयबद्ध तरीके से मार्च पास्ट किया. उसके बाद बारी-बारी से इन्होंने शराब की खोज, बारूद की खोज, तस्करी करके लाई जा रहे शराब की खोज को बखूबी पेश किया. इसके बाद इन कुत्तों ने आग के गोले के बीच में से छलांग लगाकर आकर्षक करतब दिखाए. साथ ही साथ चोरी करके भाग रहे एक चोर को भी पकड़ा. इन कुत्तों की हर एक प्रस्तुति पर वहां मौजूद लोगों ने जमकर तालियां बजाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details