Buxar News: बाढ़ के मद्देनजर डीएम ने किया बक्सर कोईलवर तटबंध का निरीक्षण, हर स्थिति से निपटने की पूरी तैयारी - बक्सर कोईलवर तटबंध बनाया गया
बक्सर: बिहार के बक्सर के कई हिस्सों में लगातार बारिश होने से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. यहां पांच प्रखंडों चौसा, बक्सर, सिमरी, ब्रम्हपुर और चक्की के लगभग सोलह पंचायतें बाढ़ से प्रभावित रहते हैं. बक्सर जिले में लगभग 55 किलोमीटर गंगानदी का बहाव है. ऐसे में गंगानदी से बचाव के लिए बक्सर कोईलवर तटबंध बनाया गया है. जो गंगा के पानी को रिहायशी और खेतों में फैलने से रोकता है और बाढ़ के खतरे से बचाता है. जिले में हमेशा अगस्त और सितंबर महीने में गंगा नदी में उफान के कारण 5 प्रखंडो में बाढ़ की समस्या आ जाती है. हालांकि पिछले साल जून महीने में 200 प्रतिशत अधिक बारिश होने के कारण गंगा का जलस्तर बढ़ गया था. बाढ़ की विभीषिका से निपटने के लिए तैयारियों की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने बताया कि पर्याप्त संख्या में बालू का भंडारण, पॉलिथीन बैग इत्यादि की व्यवस्था कर दी गई है. जिला प्रशासन ने बाढ़ से निपटने के लिए सारी तैयारी पूरी कर ली है. जिससे इस बार जान माल के नुकसान को रोका जा सके. बात खाद्य सामग्री की हो या पशुचारे की हो दर का निर्धारण कर संवेदक का चयन कर लिया गया है।इस बाबत बक्सर कोईलवर तटबंध का निरीक्षण किया गया है.