Patna News: श्रावण के तीसरे सोमवारी पर गौरीशंकर मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, भक्तिमय हुआ माहौल - श्रावण 2023
पटना:श्रावण माह के तीसरे सोमवारी के मौके पर राजधानी पटना के शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. हर-हर-महादेव की गूंज से शिवालय में भक्तिमय माहौल में लोग भगवान की पूजा कर रहे हैं. पटनासिटी में तीसरे सोमवार के मौके पर शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. पटनासिटी के ऐतिहासिक गौरीशंकर मंदिर में श्रद्धालु सुबह से ही अपनी लंबी कतार में लगकर भगवान भोलेनाथ का पूजा अर्चना करने में जुटे हैं. अपनी मुराद की इच्छा की कामना लेकर नदी के कानों में बोलकर भगवान शंकर तक अपनी मुराद को पहुंचाने में जुटे हुए हैं. मानो बाबा एक सहारा है, गौरतलब है कि राजधानी पटना के सभी शिवालयों में श्रद्धालु बेलपत्र, धतूरा, गंगाजल और दूध से दूध अभिषेक, जलाभिषेक और रुद्राभिषेक कर रहे हैं. हर-हर महादेव की गूंज से पूरा शिवालय गूंज उठा है. मंदिरों में घण्टियों की टंकार, शंख की ध्वनि से ऐसा वातावरण बना हुआ है कि मानो भगवान पृथ्वी पर अवतरित हो चुके हैं और अपने श्रद्धालुओं को इच्छा पूर्ति करने में लगे हैं. वहीं श्रद्धालुओ की सुरक्षा सीसीटीवी कैमरा और सुरक्षा बलों से की जा रही है. गौरीशंकर मन्दिर को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया है. देखें वीडियो..