Sawan Somvari 2023: पटना के शिव मंदिर में भक्तों की उमड़ी भीड़, झमाझम बारिश के बीच किया जलाभिषेक - सावन की पांचवीं सोमवारी
पटना: राजधानी पटना में सावन की पांचवीं सोमवारी के मौके पर आज सभी शिवालयों में शिव भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. इस पावन मौके पर जहां एक तरफ शिव भक्त झमाझम बारिश में भगवान शंकर के जयकारा लगा रहे थे, तो वहीं दूसरी ओर मंदिर प्रशासन की ओर से बाबा भोलेनाथ की भव्य आरती की जा रही थी. इस मनोरम दृश्य को देख सभी श्रद्धालुओं का मन प्रफुल्लित हो गया. सभी बाबा भोलेनाथ और हर हर महादेव के जयकारे लगाने लगे. मंदिर प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की सुरक्षा सीसीटीवी कैमरे तथा कई सुरक्षाकर्मियों के द्वारा की जा रही है. इस मौके पर सभी शिव भक्तों को पूजन सामग्री और गंगाजल प्रशासन की ओर से वितरित की जा रही है. पटना सिटी के ऐतिहासिक गौरी शंकर मंदिर में रंग-विरंगी लाइटों से रौनक बढ़ गई है. इस मनोरम दृश्य को देख सभी भक्तों में काफी खुशी का माहौल है. मंदिर में आए श्रद्धालुओं ने हर-हर महादेव के जयकारे लगाए जिसकी गूंज से पूरा शिवालय में भक्तिमय हो गया. वहीं मंदिर प्रसाशन द्वारा शिव भक्तों को पूजन सामाग्री के साथ गंगाजल, शर्बत और कई प्रकार के सामाग्री का वितरण किया जा रहा है. इस दिन की पूजा का खास महत्व हो है, माना जाता है कि बाबा भोलेनाथ अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं.