VIDEO: पटना में मनी देव दीपावली, दीघा घाट पर युवाओं ने जलाए 5100 दीये - Etv Bharat Bihar
पूरे देश में देव दीपावली (Dev Diwali) मनायी गयी है. इसी कड़ी में पटना के गंगा घाट पर भी लोगों ने देव दीपावली (DEV Diwali Celebrated In patna) के मौके पर दीया जलाया. पटना के दीघा घाट पर सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने 5100 दिए जलाए. स्थानीय अभिषेक कुमार का कहना है कि सनातन धर्म में यह परंपरा पहले से चली आ रही है कि देव दीपावली के दिन दिया दान किया जाए. इसी को आगे बढ़ाने के लिए हम लोग एकजुट हुए हैं. पटना के दीघा घाट किनारे दीया जला रहे हैं. अगले साल से गंगा नदी किनारे पटना में ही कई घाटों पर हम लोग देव दीपावली के दिन दिया जलाने का काम करेंगे. देखें वीडियो...