बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं का जोश हाई, बड़ी तादाद में मां दुर्गा के दर्शन करने पहुंचे लोग - बारिश के बावजूद पंडाल में लोगों की भीड़
गोपालगंज में जोरदार बारिश होने के बावजूद भी मेला देखने वालों की संख्या में कोई कमी नहीं हुई. बच्चे-बूढ़े, महिला और युवा हर कोई पूजा पंडाल में विराजमान मां दुर्गा की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे. बारिश में भीगते हुए भी लोगों ने दशहरा मेले का लुफ्त उठाया. जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी अपने पूरे परिवार के साथ दशहरा मेला घूमने राजा दल पूजा समिति पंडाल के पास पहुंचे. जहां उन्होंने मां दुर्गा भवानी से जिले के लिए सुख शांति समृद्धि की कामना की.