अमित शाह पर तेजस्वी का हमला.. गृह मंत्री के सीमांचल दौरे को बताया कॉमेडी शो - अमित शाह की रैली
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने सीमांचल में अमित शाह के रैली को कॉमेडी शो बताया है. तेजस्वी ने कहा कि मैंने तो पहले ही कहा था कि बिहार को स्पेशल पैकेज नहीं मिलेगा. वो आएंगे तो माहौल गड़बड़ करने आएंगे. बिहार में जंगलराज के मुद्दे पर तेजस्वी ने कहा कि अमित शाह दिल्ली में जहां बैठते हैं वहां क्राइम सबसे ज्यादा है. बिहार में दिल्ली से कम क्राइम होता है. देश की राजधानी सुरक्षित नहीं है और बिहार के लोगों को बेवकूफ बनाना चाहते हैं.