'द्रोपदी मुर्मू के पक्ष में मतदान करें विपक्ष', BJP नेताओं की अपील - etv bharat news
पटनाः एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू (Presidential Candidate Draupadi Murmu) आज पटना में हैं, जहां वो सीएम नीतीश से मुलाकात करेंगी. इस बीच बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि द्रौपदी मुर्मू आदिवासी समाज से आती हैं, जो इस समाज की पहली महिला हैं, जो इस पद पर चुनी जाएंगी. ऐसे उम्मीदवार का साथ विपक्ष को भी देना चाहिए उन्होंने बिहार के विपक्षी दलों से भी अपील किया कि वह द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में मतदान करें और मतदान करके एक अच्छा संदेश दें. वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने भी विपक्षी दलों से अपील किया है कि द्रोपदी मुर्मू को निश्चित तौर पर वह मतदान करें क्योंकि यह आदिवासी महिला हैं और पहली बार देश का कोई राष्ट्रपति आदिवासी समाज से होगा.